In the last two days, Bollywood has lost two great film actors. Irfan Khan died on Wednesday first and then on April 30, Rishi Kapoor said goodbye to the world of cinema forever. With the demise of these two, the whole country was drowned in mourning. Now people did not get over his death that in the meantime, such news has started going viral on social media due to which everyone is shocked and upset. There were rumors that Bollywood actor Naseeruddin Shah is also ill and has been hospitalized in critical condition.
पिछले दो दिन में बॉलीवुड ने दो महान फिल्मी कलाकारों को खोया है। पहले बुधवार को इरफान खान का निधन हुआ और फिर उसके बाद 30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने सिनेमा की दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। इन दोनों के निधन से पूरा देश शोक में डूब गया। अभी इनके निधन से लोग उबरे ही नहीं थे कि इसी बीच सोशल मीडिया पर अब ऐसी खबर वायरल होने लगी जिससे हर कोई हैरान और परेशान हो गया है। अफवाहें थी कि बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह भी बीमार हैं और उन्हें क्रिटिकल कंडीशन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
#NaseeruddinShah #FakeNew #VivaanShah